
सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट —— एम0एच0एम० कॉलेज सोनवर्षा में विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को अभाविप सोनवर्षा नगर इकाई के द्वारा एक अहम बैठक गई. जिसकी अध्यक्षता नगर मंत्री विकास कुमार विश्वास ने किया. सबसे पहले बैठक की शुरुआत परिषद गीत से हुई उसके बाद नए कार्यकर्ताओं को जिला संयोजक एवं प्रांतीय सहमंत्री शशि शेखर जी नए कार्यकर्ताओं प्रियांशु कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, दौलत कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया.
आज के बैठक में प्रांतीय साह – मंत्री शशि शेखर जी जिला संयोजक सुजीत सान्याल प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रांतीय सह – मंत्री शशि शेखर जी बताया कि 10 से 20 मई तक कॉलेज समस्या संग्रह का आयोजन विभिन्न कॉलेज में करना होगा.
20 मई से 25 मई के बीच प्राचार्य से मिलकर समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी सोपेगें. 15 से 18 जून के बीच प्रदेश अभ्यास वर्ग मुंगेर में होना भी तय हुआ है. 22 से 30 जून के बीच सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम 9 जुलाई को अभाविप स्थापना दिवस का भव्य आयोजन प्रत्येक प्रखंड स्तर पर किया जाना है.
24 जुलाई को बी एन मंडल विश्व विद्यालय मधेपुरा में बडे स्तर पर आंदोलन होना है , 1 से 30 अगस्त के बीच सदस्यता अभियान सहित प्रखंड स्तर पर छात्र सम्मेलन ,एससी-एसटी छात्र नेता सम्मेलन एंव गंगा कार्यक्रम मुद्दों पर विचार से चर्चा किया गया बैठक में उपस्थित प्रमुख्य कार्यकर्ता राज्य कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार सिंह, नगर सहमंत्री अमन कुमार गुप्ता, सम्मी कुमार जी ,मीडिया प्रभारी गोलू ठाकुर ,कॉलेज कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, दौलत कुमार ,गौतम कुमार,नगर Sfd प्रमुख मुनमुन कुमार उर्फ अभिषेक जी ,मनु कुमार, राजू कुमार इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.