सुदीप सुमन की रिपोर्ट—- जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बरसम गांव में शानिवर को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में हुई मारपीट में गोली फायर होने की बात सामने आ रही है। जिसमे सिकंदर साह(40)घायल हो गए। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय पी एच सी में भरती कराया जहां से चिकित्सको ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ घायल की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।
घटना के सम्बंध में घायल के पुत्र रविशंकर कुमार ने बताया कि घर के बगल के पड़ोसी से कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी बात को लेकर आज अचानक नुनू लाल साह, लक्ष्मी साह, विदो साह, मनोज साह, राजेश साह, संजय साह ने हमला कर मारपीट किया।मारपीट के दरम्यान इन मे से किसी एक ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दिया ।जिसमे से एक गोली मेरे पिता के सर को छू कर चली गयी। और वे घायल हो गए। थाना पुलिस घायल के परिजन से लिये फर्द ब्यान के आधार पर घटना की जांच में जुट गयी है।