सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—– मधेपुरा में नवोदित कलाकारों के हुनर को जान देने केे लिए प्रांगण रंगमंच के बैनर तले दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए रंगमंच से जुड़े सदस्यों की एक बैठक रविवार को टाउन हॉल परिसर में हुई। बैठक में विभिन्न विधाओं के नवोदित कलाकारों को नाट्य कला की बारिकियों को जानने के लिए 3 मार्च से दस दिवसीय कार्यशाला आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांगण रंगमंच के उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू ने की। बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि कई टीवी सिरियलों में काम कर चुके सेंट्रल विश्वविद्यालय झारखंड से नाट्य कला में मास्टर डिग्री प्राप्त विपुल आनंद द्वारा कलाकारों को पारंपरिक रंगमच विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में नौटंकी, छउ, नटूआ नाच शैली, कत्थक कली, तमाशा, जातरा, अंकिया नाट, भांड पाथेर, ररासलीला, रामलीला सहित अन्य विधाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को अपनी प्रस्तुती देने का भी मौका मिलेगा। कार्यशाला के लिए शहर के कलाप्रेमियों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुरारी सिंह, दीपक कुमार, विक्की विनायक, देशराज, आशीष सत्यार्थी, सुनीत साना, नेहा कुमारी, लीजा मान्या, गुड़िया कुमारी, किशन कुमार, कृष्ण मोहन आदि मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
Close