एनएसयूआई छात्र संगठन ने शुरू किया “रेफरल अस्पताल बचाओ आंदोलन”

नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र स्थित कोशी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की एक मात्र जीवन रक्षक चन्द्रायण रेफरल अस्पताल की अस्तित्व बचाने एवं पूर्णतः सुचारू रूप से चालु कराने को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने किया
“रेफरल अस्पताल बचाओ आंदोलन”
काफी दिनो से चलाए जाने वाले चरणबद्ध आंदोलन के अगले कड़ी के रूप में एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया |
ज्ञातव्य हो की पूर्व दिनो मे एनएसयूआई छात्र संगठन का शिष्टमंडल जिला स्वस्थ्य पदाधिकारी से वार्तालाप कर मुख्य रूप से अपने मांग मे कहा था कि अभिलंब रेफरल अस्पताल का दर्जा वापस हो,जर्जर भवन का नए सिरे से निर्माण हो, खाली पड़े 24 पदों पर अभिलंब डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों की बहाली हो रेफरल अस्पताल के बाइलॉज के अनुसार रक्त संचय केंद्र एवं अन्य संसाधनों का स्थापना हो , 100 बेडो पर इलाज की व्यवस्था की जाएं, 24 घंटा आपातकालीन सेवा एवं एंबुलेंस सेवा बहाल हो,कोरोना जाँच हेतू सैम्पल कलेक्शन सेंटर बनाया जाए एक दिवसीय धरना का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि गत दिनो एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल को सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर जिला स्वस्थ्य विभाग के ओर से शिष्टमंडल के सभी मांगों का ड्राफ़्ट तैयार कर राज्य स्वाथ्य सचिव एवं डायरेक्टर को अग्रसरित कर कार्यवाही करने का अनुरोध किया जाएगा लेकिन वार्तालाप के 5 दिन बाद भी जिला स्वस्थ्य विभाग के ओर से कोई कार्यवाही नहीं किया गया जो कि विभागीय उदासीनता को दर्शाता है |

आलोक यादव के अध्यक्षता और रूपेश भारती के संचालन में चंद्रायण रेफरल अस्पताल परिसर मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय जिला परिषद सदस्य नीतू दास, चंद्रायण पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज के द्वारा उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी संसाधनों का व्यवस्था रेफरल अस्पताल को मुहैया कराने के साथ साथ इस आंदोलन को सफल होने तक अपना भरपुर सहयोग देंगे और इस आंदोलन को एक जन आन्दोलन के रूप मे और भी तेज करने के लिए समस्त कोशी क्षेत्रों मे जनसंपर्क कर लोगो से सहयोग का मुहिम चलाएंगे वही धरना में स्थानीय ग्रामीणों का योगदान और समर्थन सराहनीय रहा | धरना में NSUI जिला अध्यक्ष विराज कश्यप, जिला महासचिव अमित कन्हैया, राजदेव यादव, काॅलेज काउंसिल मेंबर आशीष आनंद, मन्नू रिश्की, नीतीश कुमार, सुमित यादव, बंटी झा, हेमन्त चौधरी, शाहिल कुमार रेफरल अस्पताल संघर्ष समिति के रूपेश भारती, शिव शक्ति कुमार, विजय कुमार, सोनल कुमार, बमबम चौधरी, सुन्दर पासवान, मनीष चौधरी, राहुल गुप्ता,विजय चौधरी केशव यादव, मौसम कुमार केशव यादव ,मौसम यादव, सावन यादव , प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद रहे |