मनोरंजन

पवन सिंह का गाना मीठा मीठा बथे कमरिया एक दिन में एक मिलियन व्यूज किया पार

पवन सिंह का गाना मीठा मीठा बथे कमरिया एक दिन में एक मिलियन व्यूज किया पार

पटना (बिहार) : भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर और सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना “मीठा-मीठा बथे कमरिया” काफी धूम मचा रहा है । यह गाना मात्र एक दिन में ही एक मिलियन से अधिक व्यूज पार कर गया है । यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है । मीठा-मीठा बथे कमरिया गाने को, अपनी मधुर शैली में और मीठे स्वर में पवन सिंह ने गाकर संगीतप्रेमियों का मन मोह लिया है । पवन सिंह का यह गाना जितनी बार भी सुनिए, उसके बाद भी बार-बार सुनने को जी चाहता है । इस गाने पर सोशल मीडिया के अलग-अलग कई प्लेटफार्म पर पवन सिंह के फैंस काफी वीडियो भी बना रहे हैं । इससे लगता है कि यह गाना वाकई हर किसी को काफी पसंद आ रहा है । इस गाने को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने । परिकल्पना दीपक सिंह की है । रिकॉर्डिस्ट पप्पी जी. जगन्नाथ स्टूडियो आरा हैं । इस गाने को लेकर के पवन सिंह कहते हैं कि जब तक लॉक डाउन है, आप लोग अपने घर में रहें । अपने आप को सुरक्षित रखें । लॉक डाउन का पालन करें । यह वैश्विक महामारी कोरोना से जल्द ही हमोग जीत जायेंगे । आप लोग संयम बरतें और घर बैठें । गीत संगीत का आनंद लेते रहें और अपना ख्याल रखें । गाना सुनिए और घरे रहिये । कोरोना के हरावे खातिर, यही बतिया संजीवनी बाटे । लॉकडाउन के पालन करीं आउर हमार गीत सुनी के मजा लीं । वाकई पवन सिंह का यह गाना, बेहद लोकप्रिय होकर लोगों की जुबान पर चढ़ गया है ।

Back to top button
Close