कोशीमधेपुरा

पेट्रोल/डीज़ल के मूल्य वृधि को लेकर जन अधिकार छात्र परिसद का विरोध प्रदर्शन

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ——– जन अधिकार छात्र परिसद मधेपुरा के द्वारा पेट्रोल और डीज़ल में मूल्य वृधि के विरोध में शहर के कॉलेज चौक से लेकर बस स्टैंड तक आक्रोश मार्च निकाला और प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस आक्रोश मार्च की अध्यक्षता जाप के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने किया और कहा कि  वर्त्तमान की केंद्र सरकार जनहित के हर मुद्दे पर असफल है। महँगाई लगातार आसमान छु रही है, आम जनमानस त्रस्त है।

विश्वविद्यालय जाप अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने किया और कहा कि इस सरकार में आम जन का जीना दुर्लभ हो गया है। छात्र नेता इंजीनियर मुरारी कुमार ने कहा की जब से बीजेपी की सरकार आयी है तब से हर चीज की मूल्य में बढ़ोतरी हुआ है ।इस निकमी सरकार को जब तक नही बदला जाता तब तक देश का विकास संभव नही है. 
। प्रदेश महासचिव मिथुन यादव,दीपक यादव ने कहा की ये सरकार आम जन विरोधी है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्विद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू ,कार्यालय सचिब देवसीस, उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश, सचिव युवा रंजन,जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव जी,जिला प्रवक्ता रौशन कुमार,सचिव नितीश कुमार,नगर अध्यक्ष विवेक यादव,कार्यकारिणी नगर अध्यक्ष संजीत कुमार आर्या, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन किंग,जिला महासचिव रामप्रवेश कुमार,गौतम कुमार,सोनु बाबु,अजित यादव,सुनील टाइगर्स,आशीष कुमार,विकाश कुमार,मो0 इरफ़ान,मो0 सद्दाम,संजीत कुमार,बमबम कुमार,देवराज,पुष्पेंद्र, इत्यादि सैकड़ो छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close