बिशनपुर में मारपीट के नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
सत्तर कटैया से राजा कुमार की रिपोर्ट—————-बिहरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में बीते हुए लगभग 15 दिन पहले पृथ्वी यादव व सुकन यादव् के बिच गाय चरने के लेकर हुई मारपीट में बिहरा थाना में प्राथमिक केश दर्ज किया गया था।
मारपीट के द्वरान पृथ्वी यादव को सुकन यादव के सपरिवार ने मिलकर पृथ्वी यादव के दरवाजे पर आकर लाठी डंडे से मारपीट किया।उसी दौरान पृथ्वी यादव के शिर पर किसी ने रॉड से सर फ़ोड़ दिया ।जिसके उपरांत ग्रामीणों ने इसे इलाज हेतु सदर अस्पताल ले गए। सदर अस्पताल जाते जाते घायल वक्ती बेहोश हो गए। तक्षण डॉक्टर के द्वारा शिर पर सात टांका देने के बाद इलाज शरू किया । शिर पर गहरी चोट के कारन उसे दरभंगा रेफर कर दिया ।उसी द्वरान सोमवार की शाम केश संख्या 107/17 के नामज़द अभियुक्त सुकन यादव वह उनके भाई पहाड़ी यादव को बिहरा थाना अध्यक्ष मो0 सरवर आलम ने गिरफ्तार किया।