मिथिलांचल नाट्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से बधाई
चन्दन सिंह की रिपोर्ट —— सहरसा में तीन दिवसीय ‘मिथिलांचल नाट्य महोत्सव 2017’ का शानदार सफल आयोजन ने आज फिर से सहरसा का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में कई राज्यों के दिग्गजों का जमावड़ा रहा. आयोजन में साहित्यिक परिचर्चा, कवि-सम्मेलन बेहद खास रहा इसके साथ हीं पुस्तक-प्रदर्शनी और कविता पोस्टर प्रदर्शनी के अलावे कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने इस महोत्सव को सफल बना दिया.
इस महोत्सव में पटना की प्रस्तुति ‘कैंडिल मार्च’, आरा द्वारा नाटक- नचनिया, बेगूसराय की प्रस्तुति ‘बहुरा गोढ़िन’ एवं शशि सरोजनी रंगमंच संस्थान सहरसा द्वारा ‘आषाढ़ का एक दिन’ का मंचन.. भरतनाट्यम, कत्थक, मणिपुरी व शास्त्रीय नृत्य के साथ ही व्याख्यान, रंग-यात्रा, कवि-सम्मेलन, पुस्तक प्रदर्शनी, कविता-पोस्टर प्रदर्शनी के अलावे भी कई राज्यों से आये कलाकारों ने कई प्रकार की प्रस्तुति से सहरसा वासियों का दिल जीत लिया.
गौरतलब है की इस तीन दिवसीय ‘मिथिलांचल नाट्य महोत्सव 2017’ की धूम दिल्ली तक जा पहुंची सफल आयोजन पर देश के प्रधानमंत्री कार्यालय से ” शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान” सहरसा को सफल आयोजन और और स्मारिका प्रकाशित के पर बधाई के रूप में एक पत्र दिया गया है जो की इस संस्थान के साथ साथ इस शहर को गौरवान्वित की बात है.
इस महोत्सव के विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार जी (लखनऊ) के थे. मुख्य अतिथि बहुचर्चित फिल्म “जट जटिन” के निदेशक अनिल पतंग थे ! मंचस्थ थे वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरिशंकर श्रीवास्तव ‘शलभ’, संरक्षक श्री अशोक वर्मा , समकालीन कविता के प्रखर कवि भाई अरविन्द श्रीवास्तव और सहरसा के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
इस सफल आयोजन के लिए सहरसा टाईम्स के ओर से ” शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान” के तमाम सदस्यों को हार्दिक बधाई और साथ में संस्थान के निदेश महोदय से निवेदन है की इसतरह के कार्यक्रमों की जानकारी हमें भी दें ताकि इस तरह के कार्यक्रम में भी शागिर्द हो सके.