देश की खबरें
मोदी ने पेश की नये भारत की तस्वीर
भुवनेश्वर 16 अप्रैल (वार्ता) —— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “जनधन, वनधन और जलधन” का नये नारे के साथ 2022 तक नये भारत की तस्वीर आज पेश की तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपना पुरुषार्थ जगायें और बहुत तेज़ी से ‘लंबी छलांग लगाकर इतिहास रचें।
’ श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों से चल रही बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता परिवर्तन नहीं है।
बल्कि वह समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े गरीब, शोषित और वंचित तबके के लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने काे प्रतिबद्ध है और इसके लिये जरूरी है कि जनधन, वनधन और जलधन के माध्यम से उनके सामाजिक आर्थिक सशक्तीकरण पर ध्यान केन्द्रित किया जाये।