संदीप सुमन की रिपोर्ट—–जिले के सौरबाजार अंतर्गत चिकनी गांव व सोनवर्षा कचहरी थाना अंतर्गत अमरपुर गांव की सीमा के निकट दंतरंगा घाट पुल के नीचे पानी मे शनिवार को एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव को पहले चिकनी गांव के लोगो ने देखा । लोगो ने इस बात की सूचना नजदीक के सोनवर्षा कचहरी पुलिस थाना को दिया। थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान के लिए आस पास के ग्रमीणों से जानकारी लिया लेकिन युवती की शव की पहचान नही हो पायी। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले कर उसे पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवती के साथ असमाजिक तत्वो ने पहले जबरदस्ती किया उसके बाद उसकी हत्या कर दि गई । लोगो ने यह भी दावा किया कि युवती आस-पास के गांव की नही लगती है कहीं और हत्या कर यहां शव को फेंक दिया गया है । युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से कटे का निशान है। युवती की उम्र लग भाग 20 वर्ष बताई जा रही है। युवती लाल रंग की टॉप, क्रीम रंग की जीन्स व गोल्ड रंग की जूती पहने हुयी थी । सोनवर्षा ओपी अध्यक्ष पंचलाल ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी । फिलहाल शव की शिनाख्त के लिए रखा जाएगा ।
Related Articles
Check Also
Close -
प्रमुख को तरजीह नही देना विधायक को पड़ा महँगा….
May 25, 2017