सहरसा टाईम्स ब्रेकिंग-----लालू यादव ने शरद यादव को राजद में शामिल होने का न्योता दिया। लालू ने कहा आइये साथ होकर साम्प्रदायिकता के विरोध में लड़ाई लड़ते है। 27 अगस्त को होने वाले रैली में शरद यादव को दिया न्यौता।