रोसड़ा में तलाब में डूबने से हुई मौत
समस्तीपुर से चन्दन झा की रिपोर्ट-——-
रोसड़ा के पचगामा गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई.युवक मानसिक रुप से अस्वस्थ रहता था.रोज की भांति उसने शौच के बाद तालाब में हाथ इत्यादि धोने गया था. इसी क्रम में वह फिसल कर तालाब के गहरे पानी में चले जाने के कारन उसकी मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक राम शंकर शर्मा का पुत्र रणधीर शर्मा ने रविवार को करीब 10 बजे शौच के लिए खेत में गया था.उसके बाद वह तालाब पर पहुंचा.
वहाँ मौजूद लोगो का कहना है कि युवक तालाब के पानी में अपना हाथ-मुंह धो रहा था.इसी क्रम में वह पानी के अंदर चला गया.थोड़ी देर तक पानी के अंदर से नहीं निकलने पर लोगों को शंका हुआ.लोगों के हल्ला करने पर कुछ लोग तालाब पर पहुंचे.जहां गांव के मिथुन पासवान ने हिम्मत कर पानी में छलांग लगाया और डूबे हुए उक्त युवक को बाहर निकाला.तब तक करीब 15 मिनट हो चुके थे.युवक की मौत हो चुकी थी.उसके बाद परिवार समेत गांव के लोगों में हाहाकार मच गया.लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया.वहीं दूसरी ओर अचानक अपने पुत्र की इस तरह से मौत हो जाने पर उसकी मां गौरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.मृतक चार बहन एवं तीन भाई में छोटा था.
मौके पर पहुंचे गांव के मुखिया समेत राजेश यादव,कन्हैया लाल शर्मा,सीताराम शर्मा,रामचंद्र शर्मा,हरिनारायण शर्मा आदि ने परिजनों को ढांढस दिलाने में लगे थे.