चन्दन सिंह की रेपोर्ट ——– आज वार्ड संख्या 10 के उम्मीदवार अमित आनंद के कार्यालय में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई जिसमे अमित आनंद के कार्यलय से कुछ भी नहीं मिला और पुलिस को खाली ही लौटना पड़ा. विगत कई दिनों से प्रशासन की पैनी नजर नगर परिषद् के कई वार्डों पर है. अमित आनंद वार्ड न० 10 से वायुयान छाप के उम्मीदवार है.
अमित आनंद ने कहा की — पिछले कई वर्षों से नगर परिषद को दलालों और वर्तमान पार्षद की अकर्मण्यता के कारण वार्ड की जो दुर्दशा हुई है वो सबके समक्ष है. इस लूट खसोट का मैं सदा विरोधी रहा हूँ. मेरी इसी संघर्षशील छवि के कारण आज इस वार्ड के जनता का अपार प्यार मिल रहा है, जिसके कारण विरोधियों की आंखों में किरकिरी हो रही है. आप सभी को ये विश्वास दिलाता हूँ कि आपके स्नेह का कर्ज मैं वार्ड के विकास के रूप में चुकाऊंगा ताकि हमारा वार्ड सभी वार्डों में सर्वश्रेष्ठ वार्ड रहे.