सहरसा
विजयोत्सव को सफल बनाने के लिए युवाओं की बैठक

अजहर उद्दीन की रिपोर्ट—– आगामी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती को सफल बनाने हेतु सहरसा जिले के स्थानीय डी०बी० रोड रैनबो रिसोर्ट में युवाओं ने बैठक आयोजित की। जिसमें वीर कुंवर सिंह जयंती ( समाहरोह) को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 23 अप्रैल को देश के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह कोसी की धरती सहरसा में पधार रहे है. शहर के वीर कुवर सिंह चौक पर कुवर सिंह के प्रतिमा का अनावरण श्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया जाना है. इसलिए सत्तादल के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक रातदिन एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है.
इस बैठक में अभिषेक वर्धन, मनीष चौधरी, सुजीत कुमार झा, डॉ० शशि शेखर झा, प्रो० गौतम कुमार, नवनीत सिंह, नवीन कुमार झा, पंकज पाठक, अमित सिंह, कमलेश साह, सोनू तुलसियान, शिवम कुमार सिंह, अनिल रजक और रमेश यादव मौजूद थे।