श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक हुई सम्पन्न

संगठन विस्तार सहित लिए गए कई फैसले….
Saharsa Times News ::– फिल्म पद्मावत को देश के किसी हिस्से में रिलीज नहीं होने देने का लिया गया संकल्प
बिहार के सहरसा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक आवश्यक बैठक हुई ।बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय संजय पार्क में यह आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में फिल्म पद्मावत को देश के किसी भी हिस्से में प्रदर्शित नहीं होने देने का संकल्प लिया गया ।
इस मौके पर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी को इस फिल्म को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए ।अगर फिल्म का प्रदर्शन किसी भी प्रदेश में हुआ,तो वहां खून की दरिया बहेगी और भीषण प्रादेशिक क्षति होगी ।इस तमाम घटनाक्रम के लिए सीधे–सीधे केंद्र सरकार जिम्मेवार होगी ।श्री सिंह ने आगे कहा कि 16 जनवरी तक पद्मावत मूवी झारखंड में बैन हो जाएगी ।उनकी बात झारखण्ड के कला और संस्कृति मंत्री अमर बाबरी से हुई है ।मंत्री ने फिल्म बैन कराने का भरोसा जताया है ।वैसे झारखण्ड के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव प्रवीण सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 11 जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर,फिल्म को बैन करने के लिए बातचीत के साथ-साथ ज्ञापन सौंपेंगे ।
आज की इस बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार जिला मुख्यालय के 40 वार्ड,2 अनुमंडल,10 प्रखंड,151 पंचायत,2 नगर पंचायत और पंचायत के वार्ड तक में किया जा रहा है ।महीने में संगठन की तरफ से दो बार मुफ्त चिकित्सा शिविर जिले के विभिन्य हिस्से में लगाये जायेंगे ।गरीबों की मदद के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा ।आगामी 12 जनवरी को संगठन की तरफ से 250 कम्बल गरीबों के बीच वितरित किये जायेंगे ।आज जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने नगर के 15 वार्ड में वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किये ।इस बैठक में जिला महासचिव सोन सिंह भदौरिया,जिला सचिव चुन्नू सिंह भदौरिया,कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह,जिला संयोजक सत्यम सिंह चौहान,नगर संयोजक नीरज सिंह चुनचुन सहित दर्जनों करणी सेना के सदस्य मौजूद थे ।