
अपराधियों के रडार पर बनगाव ….
सहरसा पुलिस अपराध पे लगाम लगाने में है विफल…
पुलिस की रात्रि गस्ती भी सवालों के घेरे में…
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट—–सहरसा में पिछले कई दिनों पे नजर डाले तो सहरसा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने कई हत्या जैसे संगीन घटना को अंजाम दे चूका है. बड़े आराम से अपराधी केवल घटना को ही अंजाम नहीं देते बल्कि घटना स्थल से बड़े आराम से निकल भी जाते हैं। शहरवासी पूरे तरह से ख़ौफ में जी रहे है. हत्या लूट पाट से शहर के लोग हलकान और परेशान हैं।कई दिनों से शहर में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं.
गौरतलब है कि बीती रात बनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मस्थान, वार्ड सं०-09 के निवासी मो० फारूक के यहाँ मध्य रात्रि में 8 से 9 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने घर में जबरन घुस कर सर पे हथियार सटा कर कहा जितना पैसा और जेवर हैं सब निकालों और बंदूक के बट से सर पे मारा। विरोध करने पर पत्नी के ऊपर एक गोली चलाया और दो तीन फायरिंग घर के सिलिंग और घर के दरवाजा पे किया। हम लोग काफी डर गये थे जिस कारण उसे बक्से का चाभी दे दिया और अपराधियों ने बक्से में रखा पैसे और जेवरात लेकर चलते बने। पीड़ित ने थाने में दिये आवेदन में कहा कि अपराधियों ने 80 हजार रुपये नगद, 5 भरी सोना और 20 भरी चांदी का जेवर ले गये। अपराधियों द्वारा चलाये गये गोली में एक गोली फारूक की पत्नी (वर्त्तमान वार्ड सदस्या) के पेट में लगते हुए साईड से निकल गया। पूरा परिवार काफी डरा और सहमा हुआ हैं।
अपराधियों ने जाते–जाते पूरे परिवार को धमकी देते गया कि इस बार बच गये लेकिन अगली बार सब को मार दूँगा। पीड़ित ने अपने आवेदन में पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई हैं। हम तो कहेंगे इस तरह की तस्वीर सहरसा पुलिस के रात्रि गस्ती की पोल खोल रही हैं। ससमय पुलिस को सजग होने की जरूरत हैं नहीं तो शहर की हालात लगातार बिगड़ती जायेगी और लोगों का कानून पर से भी भरोसा उठता जायेगा।