सभी ने कानून पर जताया भरोसा
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—
सहरसा : मधेपुरा सांसद सह जाप के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना न्यायालय से मिली जमानत से सहरसा जिले में पार्टी कार्यकर्ता समेत आम लोगों में खुशी का माहौल दिखने को मिला । पार्टी प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि आज फिर बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है ।पार्टी के युवा नेता समीर पाठक ने कहा की सांसद के जेल में रहने से वे सभी खून के आंसू रो रहे थे लेकिन माननीय न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा था ।एक षड्यंत्र के तहत सांसद को जेल में बंद किया गया था ।जिसकी लड़ाई आम जनता ने न्यायालय में लड़ी ।युवा नेता रंजन यादव और गणेश यादव ने समवेत कहा की हमलोगों ने न्याय के लिए आंदोलन और काफी संघर्ष किया आखिरकार सच की जीत हुयी और हमारे लोकप्रिय सांसद जेल से रिहा हुए ।हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था की वहाँ न्याय की जीत होगी और आज वह जीत हुई है ।