सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सहरसा के शांति मिशन के छात्र रवि कुमार मिश्रा ने साइंस स्ट्रीम में 94.6% लाकर सहरसा जिले का नाम रौशन किया

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सहरसा के शांति मिशन के छात्र रवि कुमार मिश्रा ने साइंस स्ट्रीम में 94.6% लाकर सहरसा जिले का नाम रौशन किया है। रवि सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले हैं.रवि शिवचंद्र मिश्रा और बबिता कुमारी के पुत्र हैं.इनका मूल घर पटुआहा मे है.रवि मिश्रा ने सीबीएसई 12वीं में 94.6% नंबर लाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

रवि के माता बबीता जी शिक्षिका हैं।रवि के भाई आईआईटी खड़गपुर से एम.टेक. कर रहे हैं और बहन पटना वोमेन्स कॉलेज में पढ़ रही हैं. सभी विषयों में अच्छे नंबर लाने के बाद रवि कुमार मिश्रा की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में मेधावी छात्र होने से उसकी चर्चा जोरों पर है। रवि की माँ और उनके शिक्षकों का कहना है कि शुरू से ही रवि परिश्रमी, लगन से पढ़ने वाला छात्र रहा है। आगे चलकर रवि कुछ ऐसा करना चाहता है, जिससे कि देश और समाज का नाम रौशन कर सके।
रवि का कहना है कि सही दिशा में मेहनत किया जाय तो कुछ असंभव नही है।