Uncategorizedकोशीसहरसा
सुपारी किलर का हो उद्द्भेदन– जाप कार्यकर्ता

राजा कुमार की रेपोर्ट——- सत्तर कटैया जाप नेता गौतम कृष्ण एवं प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार नें संयुक्त रूप से बिहरा थाना में एक आवेदन देकर कहा की सिंटू सिंह की हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अनिल यादव आखिर अपने साथियों के साथ पंचगछिया रेलवे स्टेशन के पास किसी की हत्या करने की योजना बना रहा था ।
सोनू सिंह हत्याकांड के अपराधी अनिल यादव के द्वारा किये गए नामों का खुलासा सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में किसी व्यक्ति का दस लाख रुपया लेकर हत्या करने की बात की गयी थी । जो की अखबारों द्वारा प्रकाशित किया गया था, व्यक्ति की हत्या करने हेतु दस लाख रुपया दिया गया था ।इस घटना की साजिस किन किन व्यक्ति के द्वारा किया गया है उसकी उद्भेदन करने की मांग की गयी