सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —– सोशल मीडिया पर आजकल अधकांश यह देखा जा रहा ही की कहीं की घटना, पुरानी घटना, बिना तथ्य की खबरे का प्रवाह शोसल साईट पर तीव्र गति से हो रहा है. इसी के मद्देनजर आज सहरसा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल जी (भा.प्र.से.) ने एक आदेश निकाल कर सूचना प्रेषित किया है की यदि कोई ख़बर से किसी समुदाय या किसी तरह की अफवाह फैलता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्रूप के एडमिन की होगी और तथ्यों का खण्डन करना पड़ेगा.