कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
NSUI छात्र संघ के महासचिव अक्षय आनंद पर हमला

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट – एम्.एल.टी. कॉलेज के NSUI छात्र संघ के महासचिव अक्षय आनंद और उनके भाई छोटू आनंद को बंफर चौक समीप विवाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया. पीड़ित ने बयान दिया की गोलू कुमार द्वारा उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने के कारण बंफर चौक के समीप घेरकर उक्त आरोपित व अन्य ने मिलकर चाकू मार दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
चाकू एक भाई के कंधे के समीप व दूसरे के बांह में कई जगहों पर लगा है। सूचना मिलते है सदर थानाध्यक्ष धटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष आर. के. सिंह पीड़ित के बयान पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है.