
सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट —— सोनवर्षा राज हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज सोहा के नये प्राचार्य के रूप में डॉ०अशोक कुमार सिंह के योगदान लेने के उपरांत सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सोनवर्षा ईकाई के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को पाग, बुके, माला, गमछा सहित डायरी व अभाविप की पुस्तक की देकर सम्मानित किया गया!
वहीं मोकै पर महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सोपा ! साथ ही मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० उपेन्द्र पंडित , परमहंस मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, मनोज कु सिंह, रामविलास सिंह, निराला सिंह, मो० मसिरउद्दीन, रंजन सिंह सहित अभाविप सोनवर्षा के कॉलेज मंत्री दिनबंधु कुमार सिंह ,राज्य कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार सिंह ,अभिष कुमार ठाकुर ,विकास कुमार विश्वास ,अमन कुमार ,सममी कुमार , सुमन कुमार ,चंदन कुमार ,कैशव कुमार, अभिषेक मिश्रा ,आनंद कुमार ,नितेश कुमार ,डब्लू कुमार , सहित सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे!