राजा कुमार की रिपोर्ट—– सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के सत्तर गांव के वार्ड नंबर(0 1 )में द्रोपती नाम की महिला की चोटी गई। सत्तर गांव में एक बार फिर से चोटी कटने की मामला प्रकाश में आया है ।मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है की ब्रमदेव साह के पत्नी द्रोपती देवी घर में बेड पर सोई हुई थी अचानक उनके बाल खीचने की आहट मेहशुस किया जब तक अपने माथे पर हाथ रखी तबतक केश कट चूँकि थी और कटे बाल हाथ में आ गई ।बता दें कि बिगत कुछ दिन पहले भी सत्तर गांव में के वार्ड नो.01 में एक लड़की की केस कट गई थी ।
Related Articles
Check Also
Close -
नगरपरिषद चुनाव के नामांकन की आज आखिरी तारीख…
April 27, 2017