60 के बाद दिवानगी
जैनेन्द्र कुमार ज्योति की रिपोर्ट (बनमनखी (पूर्णिया)—- बीते दिन जानकीनगर थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत स्तिथ मन्दिर टोला वार्ड न0 2 निवासी कृष्णा उर्फ़ टुनटुन झा 60 वर्षीय बृद्ध ने अपने 55 वर्षीय विधवा प्रेमी नाजिया देवी से शादी रचा ली । उम्र के इस प्राव पर इश्क का ऐसा जनुन सायद ही दखने को मिले । सामाजिक बंधनो को तोड़, जात पात की बेरियों की प्रवाह किये बगैर दोनों प्रेमी ने ग्रामीणों के सामने एक दूसरे को माला पहना कर साथ साथ रहना स्वीकार किया। दोनों प्रेमी युगल के बालिग पुत्र और पुत्रियाँ इन प्रेम के पुजारी को दखते रह गए ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाजिया देवी दो वर्ष पूर्व विधवा हो चुकी थी और उसका प्रेमी (झा जी ) भी पूर्व से बिधुर था ।नाजिया देवी पूर्व से अपने प्रेमी के घर दाई का काम करती थी । इसी दौरान दोनों की आँखे चार हुई और दोनों एक दूसरे के जिस्म की आग बुझाने लगे । जब परिजनों ने इसका बिरोध जताया तो दोनों ने अपने जिस्म की आग बुझाने का नायाब रास्ता ढूंढ निकाला । विधवा नाजिया देवी दलित महिला है जो ऋषिदेव जाती से आती है जबकि उसका प्रेमी टुनटुन झा ब्राह्मण जाती का है । मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश पासवान मौजूद थे।