कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
“आपके सेवक आपके द्वार” 27 को सौरबाजर में

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— जनाधिकार पार्टी लो0 के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपरा लोक सभा के सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 27 सितम्बर गुरुवार को सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखण्ड मुख्यालय में “आपके सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए जाप प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर ने कहा कि गुरुवार को पूरे दिन आपके द्वार के बाद कई स्थानों पर शिरकत करने के बाद सहरसा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे! प्रवक्ता ने बताया कि 28 सितम्बर 18 सुबह प्रेस वार्ता करने के बाद पटना के लिए रवाना होंगे!