सुदीप सुमन की रिपोर्ट —— बनगाव थाना क्षेत्र के बाबाजी कुटी मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक नर्स की दर्दनाक मौत मोके पर ही हो गयी। मृतक नर्स नीलम देवी(45) मूल रूप से नालंदा जिले की रहने वाली बतायी जाती है। जानकारी अनुसार नर्स रोज की तरह महिषी प्रखंड अंतर्गत तेलवा गांव स्थित उप प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डयूटी करने ओटो से जा रही थी । रास्ते मे बाबा जी कुटी के समीप ओटो से वह गिर पड़ी। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर ने उसे कुचल दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ए.एन.एम. नालंदा जिले की रहने वाली थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ओटो में किनारे पर बैठी थी ।ओटो ड्राइवर द्वारा ब्रेक लेने के बाद वह सड़क पर गिर गयी। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। थाना पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्डम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक नर्स के परिजनों को दूरभाष पर दे करवाई में जुट गयी है।