
सहरसा टाईम्स — बिहार बोर्ड में दसवीं में जिला टॉपर को WAVE IIT-JEE/MEDICAL कोचिंग ने हर्ष भरे माहौल में श्रेया को सम्मानित किया। वेब क्लास सहरसा में बहुत कम समय में बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहरसा के शिक्षा जगत में नाम दर्ज कर दिया है.
गौरतलब है की इससे पूर्व जेई मेंस में वेव क्लास के तीन विद्यार्थियों ने अच्छे अंक से पास किया है. मैट्रिक में इस बार जिला टॉपर श्रेया ने बताया कि वह भविष्य में किसी IIT कॉलेज से इंजीनिरिंग करना चाहती है. साथ हीं सहरसा में रह कर इसी वेब कोचिंग संस्थान से +2 math विषय का तैयारी करना चाहती है। जिला टॉपर ने बताया कि WAVE ने प्रथम वर्ष में ही चार छात्राओं को NEET जैसे कठिन परीक्षा में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कराकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, इससे उसका WAVE के प्रति रुझान बढ़ा एवमं उसने WAVE में आगे की पढाई के लिए इच्छा जताई ।।