संकेत सिंह की रिपोर्ट : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सहरसा द्वारा स्थानीय जिला परिषद प्रांगण में आयोजित क्षेत्रीय महिला सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव सह भाजपा बिहार प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह ने संबोधित किया ।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूजा सिंह राठौर की अध्यक्षता एवं महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाजवंती झा के संचालन में चले इस महा सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के साढ़े चार साल होने जा रहे हैं । इन चार सालों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है वो काबिले तारीफ है । साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि इन चार सालो में हर घर मे बिजली, शौचालय, हर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन दिया गया है । उन्होंने आधी आबादी की बात कहते हुए कहा कि लोकतंत्र तब ही ताकतवर होगा जब महिला के अधिकारों को मजबूती मिलेगी ।संविधान में दिए गए अधिकार से यह मजबूत नहीं होगा। सबसे बड़ी चीज महिलाओं को सुरक्षा देना होता है। राजनीति में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा कटिबद्ध है। जब बेटी पढ़ेगी तब ही महिला ताकतवर बनेगी।अपने 10 मिनट के भाषण के दौरान श्री यादव केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । इस कार्यक्रम में विडंबना देखिए कि सम्मेलन में मौजूद बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय को भाषण देने का मौका ही नहीं मिला ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि को महिला मोर्चा,युवा मोर्चा द्वारा माला,पाग और चादर से स्वागत किया गया । स्वागत सभी पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता द्वारा किया गया । मंच पर प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी,लोक सभा प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक डाॅ आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ,पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, कार्तिक कुमार सिंह, आनंद मिश्र प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र चरण यादव, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ राम नरेश सिंह, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, विजय कुशवाहा, विजय कुमार बिमल, दिवाकर सिंह, शशिशेखर सम्राट, शिवभूषण सिंह, आमिर राम, भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, अभिषेक वर्धन, प्रत्यय झा, कुश मोदी, संजय वशिष्ठ, विजय वसंत, सरिता सिंह, सावित्री सिंह,यशपाल कौर, क्षेत्रीय प्रभारी रूबी दास, शालिनी सिंह तोमर, रिंकी देवी, कंचन देवी, सोनी कुमारी इंदिरा झा, वन्दना देवी सहित युवा मोर्चा एवं भाजपा के सभी पदाधिकारी और बेसुमार कार्यकर्ता ने मौजूद थे ।
बताते चलें कि सम्मेलन को सफल बनाने मे महिला मोर्चा के कार्यकर्ता ने अहम भूमिका निभाई ।जिसमें पुष्पलता सिंह ने एम्स की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौपा ।