बिहार की खबरें
महानंदा नदी में यात्रियों से सवार नाव डूबी

सहरसा टाइम्स — कटिहार जिले की महानंदा नदी में यात्रियों से सवार एक ओवरलोड नाव के नदी के किनारे पंहुचते ही अनियंत्रित होकर डूब गई. नाव पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि इसमें किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. नाव पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए. घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र के केला बाड़ी गांव के पास नंदनपुर घाट की है.

नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और भार अधिक होने के कारण वह घाट के किनारे डूबी जिससे नाव पर सवार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने भी किसी तरह से सबों की जान बचाई. जिससे आसपास मौजूद लोगों ने सभी यात्रियों को बचा लिया.