कोशीसहरसा

शिशु मृत्यु दर में लाने के अभियान का हुआ आगाज

संकेत सिंह की रिपोर्ट :—-  सहरसा प्रभारी डीएम श्री धीरेन्द्र कुमार झा ने सदर अस्पताल में फीता काटकर तथा ओ.आर.एस. पैकेट वितरण कर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु दर में आशातीत कमी लाने के उद्देश्य से राज्य में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा दिनांक 25 जून 2018 से 07 जुलाई 2018 तक चलाया जाएगा. आशा कार्यकर्ता गाँव-गाँव घूमकर समस्त ऐसे परिवार जिसमें पाँच साल से कम उम्र के बच्चे हों, उन्हें ओ.आर.एस.का एक पैकेट देगी तथा जिस परिवार में डायरिया से ग्रस्त बच्चे मिलेंगे उन घरों में दो पैकेट ओ.आर.एस. एवं 14 गोली जिंक टेबलेट की देगी ।2 माह से छः माह तक के बच्चों को जिंक का आधा टेबलेट प्रतिदिन देना है।छः माह से ऊपर के बच्चों को जिंक का एक टेबलेट प्रतिदिन देना है । सभी आशा घर-घर जाकर ओ.आर.एस.एवं जिंक टेबलेट देगी । सभी आंगनबाड़ी केन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि मुख्य जगहों पर जिंक ओ.आर.एस. कोर्नर बनाया जाएगा,जहां लोगों को दस्त नियंत्रण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
प्रभारी डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की भी इस पखवाड़े को सफल बनाने में भूमिका निर्धारित की गई है ।शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों को बताया जाएगा कि खाने से पहले और शौच से आने के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोना है ।खुले में शौच जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । पीएचईडी को इस पखवाड़े के दौरान अपने सभी पानी टंकियों की सफाई करानी है ।उन्होंने कहा कि शहरी झुग्गी-झोपड़ी,कठिन पहुँच वाले क्षेत्र,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र,खानाबदोश,विनिर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार,ईंट भट्टे वाले क्षेत्र,अनाथालय तथा ऐसे  चिन्हित क्षेत्र जहाँ दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक संख्या में पाये गये हों पर इस कार्यक्रम में विषेष ध्यान रखना है । डायरिया दूषित पेयजल एवं गंदगी से संबंधित बीमारी है ।  सार्वजनिक सफाई एवं स्वच्छ पेयजल के इस्तेमाल से इस रोग से पूरी तरह बचा जा सकता है ।  इस मौके पर एस.डी.ओ.सदर शंभु नाथ झा,डी.एस. डा.अनिल कुमार,प्रभारी डीआईओ डा.रमेश कुमार सिंह,एस.आर.सी. यूनिसेफ ए.के. श्रीवास्तव, एस.आर.टी.सी.पंकज राय, डब्लू.एच.ओ.(एस.एम.ओ.)डा. अरूनेष,यूनिसेफ एसएमसी मजहरूल हसन बंटेश नारायण, डीसीएम राहुल कुमार आदि उपस्थित थे ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close