सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :—सहरसा के राजनितिक एवं सामाजिक क्षेत्र में एक और युग का अंत हो गया। महिषी दक्षिणी पंचायत के कई वर्षों तक मुखिया रहे श्री इन्द्रदेव प्रसाद सिंह उर्फ मुखिया जी के निधन से पूरा समाज चिंतित है. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके गाँव स्थित आवास पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र श्री चेतन आनन्द जा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा मृतात्मा के शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मे फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन आनन्द , फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजन आनन्द , सुरेन्द्र नाथ झा गोपल पूर्व हेड मास्टर साहेब ,मुख्यमंत्री शंभू सिंह ,फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के जिला महासचिव अली कैशर, पूर्व वार्ड पार्षद अनित कुशवाहा , अनिल कुमार सिंह ,रोहिन दास , अंकित सिंह , कुन्द झा , पप्पू राजा यादव , राजीव सिंह ,सुमन कुमार सिंह ।