DM के 18 स्टाफ को हुआ कोरोना

- समाहरणालय में मचा हड़कंप
सहरसा टाइम्स : WHO ने पूर्व में ही बता दिया था कोरोना से भारत में बड़ी आवादी प्रभावित होगी. जिसका असर आज बिहार में दिख रहा है. बिहार में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है, आज Covid-19 की आई पहली जांच रिपोर्ट आज अबतक 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई है जिनमे से 9014 मरीज ठीक हो रहे है लेंकिन कोरोना का कहर जारी है .
गौरतलब है की आज भोजपुर समाहरणालय के 18 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद वहां कोहराम मचा है। कार्यालय के ड्राइवर, स्टेनो, ड्यूटी स्टाफ, टेलीफोन ऑपरेटर, प्रधान सहायक सहित डेढ़ दर्जन कर्मी कोरोना के चपेट में आ गये है. बता दें कि 6 जुलाई को समाहरणालय स्थित एक कर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया। समाहरणालय स्थित सभी कर्मियों का स्वाब क्लेक्शन हेतु समाहरणालय परिसर में ही कैम्प लगाया गया है.