कोशीदेश की खबरें

1 करोड़ पहुंचने वाला है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

SAHARSA TIMES : दुनिया में CORONA POSITIVE CASE की संख्या 21 जून को 91 लाख के पार पहुंच गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक सोमवार देर रात विश्व में कोरोना के कुल 91.20 लाख मामले थे. 8.80 लाख और केस आने पर यह संख्या एक करोड़ पार कर जाएगी. दुनिया में 15 से 20 जून के बीच, यानी छह दिन में करीब 9 लाख केस आए हैं. अगर यही रफ्तार कायम रही तो 27 जून को दुनिया में एक करोड़ कोरोना केस हो जाएंगे.

CORONA VIRUS TEN UPDATE

1. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (करीब 23.70 लाख) में हैं. यहीं सबसे ज्यादा मौतें (करीब 1.22 लाख) भी हुई हैं.

2. ब्राजील में करीब 11 लाख केस हैं. अमेरिका के बाद सबसे अधिक. यहां 50 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

3. भारत में अभी करीब 4.40 लाख केस हैं. भारत में 26 जून को यह आंकड़ा 5 लाख पार कर जाएगा.

4. दुनिया में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 47% है. करीब 48.90 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

5. दुनिया में अब तक 4.72 लाख लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. यह संख्या 27 जून को 5 लाख हो जाएगी.

6. दुनिया के 185 देश में कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें यूरोप (करीब 1.87 लाख) में हुई हैं.

7. भूटान, वियतनाम, युगांडा, मंगोलिया, नामीबिया, लाओस, फिजी, मकाऊ समेत करीब 27 देशों में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

8. दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट अमेरिका (2.87 करोड़) में हुए हैं. भारत में अब तक 70 लाख लोगों का टेस्ट लिया गया है.

9. दुनिया में इस महामारी से डेथ रेट 60 (प्रति 10 लाख) है. भारत में डेथ रेट 10, बांग्लादेश में 9 और पाकिस्तान में 16 है.

10. दुनिया के 10 देशों में 2 लाख या इससे अधिक केस हैं. इनमें अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत, ब्रिटेन, स्पेन, पेरू, चिली, इटली और ईरान शामिल

Related Articles

Back to top button
Close