कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
दिनदहाड़े लॉज में घुसकर मारी गोली
सहरसा टाईम्स —– साल की पहली सप्ताह ही आज दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ चौक स्थित होम्योपैथी कॉलेज के समीप लॉज में रह रहे प्रिंस यादव नाम के एक किशोर को तीन अज्ञात अपराधियों ने लॉज में घुसकर गोली मार दी। किशोर को स्थानीय लोगों ने उठाकर गंगजला चौक स्थित निजी गायत्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर रंजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली जख्मी के सीने के आर-पार हो गयी है। गोली ने लिवर और फेफड़े को भी नुकसान पहुंचाया है। उसकी स्थिति बेहद नाजुक है। स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जख्मी प्रिंस जिले के पहाड़पुर गाँव का रहने वाला है और लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस साल वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाला है।