स्थायीकरण की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं कार्यपालक सहायक

सहरसा टाइम्स : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक, जिला ईकाई सहरसा ने अपनी स्थायीकरण की मांग को लेकर अन्दोलन शुरू कर दिया है. सहरसा जिला के विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्त सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे है. यदि मांग पूरा नहीं हुआ तो आगे बिहार कार्यपालक सहायक संघ द्वारा चरणबद्ध अन्दोलन करने का निर्णय लिया जायेगा।
सहरसा जिले में संविदा पर प्रतिनियुक्त सभी कार्यपालक सहायक स्थायीकरण की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर आन्दोलन की शरूआत कर दी। इस दौरान सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक ने अपने विभागों में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। कार्यपालक सहायक 10 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध करते हुए कार्य करेंगे। 16 जुलाई को अपनी मांग को लेकर कैंडिल मार्च और 17 जुलाई को कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर भिक्षाटन कार्यक्रम करेंगे। अगर 17 को सांकेतिक विरोध में सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो ये लोग विभाग का कार्य बहिस्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन करेंगे।