
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —— बनगांव थाना क्षेत्र के राहुआमणि चौक पर बुधवार की सुबह महिलाओं से भरी एक ऑटो रास्ते में पलट गयी। जिसमें सात महिला घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल एक महिला को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायलों में मोबिना खातून(70)जिरानी खातून(40)अमीना खातून(45)निसरत खातून(20)आमना जहान(16)जिकरा परवीन(15)रोशन जहां(14) सबा परवीन(5) शामिल है।मिली जानकारी अनुसार सभी लोग सहरसा जिला मुख्यालय स्थित तीन तालाक बिल के विरुद्ध आयोजित जुलूस में शामिल होने आ रही थी। रास्ते में ओटो चालक द्वारा दूसरे वाहन को साईड देने के क्रम में ओटो खाई में जा गिरी। सभी घायल भेलाही गांव की बतायी जाती है। दुर्घटना के बाद ओटो चालक फरार हो गया। थाना पुलिस ओटो को जब्त कर करवाई में जुट गयी है।