राजा कुमार की रिपोर्ट —– सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के पटोरी में चैती नवरात्रा के शुभ अवसर पर रविवार को प्रियव्रत नारायण उच्च विद्यालय पंचगछिया से कलश यात्रा निकाली गई ।
जिसमें सैकड़ों कन्याओं ने भाग लिया । सभी कन्याओं ने कलश को लेकर पटोरी बाजार होते पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल वाली सड़क से भ्रमण करते हुए पूरे पंचायत भ्रमण किया और पुनः यज्ञ स्थल पर वापिस लौटे ।
इस नवरात्रा के शुभ अवसर पर नो दिवसीय ज्ञान कथा की जाएगी । कथावाचक वृंदावन से आये हुए कृष्णसुन्दर महाराज जी है। जो रोजाना 2 बजे से प्रवचन करेंगे।