कोटेदार का आज देशस्तरीय दिल्ली में धरना प्रदर्शन
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —- ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी दिल्ली के द्वारा आज दिनांक 25 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो अभियान आहूत की गई है आज के प्रदर्शन में देश के सभी जिलों से कोटेदार (जन वितरण प्रणाली विक्रेता) दिल्ली पहुंच गए और रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे.
सहरसा जिला ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एसोशियेशन प्रभारी अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि धरना प्रदर्शन के कारण जिलों में जन विक्रेता प्रणाली की दुकाने तकरीबन 22-23 सितंबर से 28 सितंबर तक बंद रहेगी. इस कार्यक्रम के सूचना प्रदेश कमेटी, पटना बिहार के द्वारा सचिव खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार, पटना एवं श्रम आयुक्त श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना को भी दी जा चुकी है. कोटेदारों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमें मुख्य रूप से वेतन का निर्धारन जैसे कई मुख्य मांगे हैं।