सहरसा

प्रवासी मजदूरों का जत्था श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये मुम्बई से आज पहुँच रहा है सहरसा

प्रवासी मजदूरों का जत्था श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये मुम्बई से आज पहुँच रहा है सहरसा

सहरसा : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सहरसा के लिए बीते कल रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज सहरसा पहुंचने वाली है । महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में ये प्रवासी बिहार के हैं,जो लॉकडाउन के बाद,वहाँ फंसे हुए थे ।गैरतलब है कि बाहर में फँसे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने सहरसा सहित अन्य इलाकों में वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था । जानकारी के मुताबिक सहरसा के लिए मुम्बई से स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या : 01956) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सोमवार को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई और आज दोपहर बाद तकरीबन 3 बजकर 05 मिनट पर सहरसा पहुँचेगी ।इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है ।पिछलें दिनों भी कई स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूर और छात्र को लेकर सहरसा जंक्शन आ चुकी है और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है ।जिला प्रशासन की मौजूदगी में सभी का सहरसा जंक्शन पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जाता है और फुट पैकेट,पानी के बोतल देकर, बस से सहरसा स्टेडियम भेजकर सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद,उन्हें अपने जिलें के प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा जाता है।ट्रेन आने से कुछ घन्टे पहले ही शहर के चौक–चौराहे पर पुलिस बल तैनात हो जाते हैं जिस रास्ते से प्रवासी मजदूरों को लेकर बस सहरसा स्टेडियम जाती है,लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उस सड़क से लोगों का आवागमन को बन्द कर दिया जाता है ।जिसको लेकर समाहरणालय सहरसा जिला गोपनीय प्रशाखा से संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमें कर्मी की प्रतिनियुक्ति हेतु विवरण दिया गया है ।वाकई इन प्रवासी मजदूरों के आने के इस सिलसिले से पुलिस और प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ।पहली चुनौती प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और दूसरी आमलोगों की सुरक्षा ।

Related Articles

Back to top button
Close