कोशीबिहार की खबरेंमधेपुरासहरसा

लोकतांत्रिक जनता दल की कोर कमिटी में धनिकलाल को मिला स्थान 

संकेत सिंह की रिपोर्ट: नीतीश कुमार से हाथ छुड़ाकर राजनीति की नई राह पकड़ने वाले शरद यादव अब अपनी पार्टी को जमीनी ताकत देने की जुगत में हैं ।जाहिर सी बात है कि देश के सबसे पुराने सांसद शरद यादव का देशभर में अपना जनाधार है । बताना लाजिमी है कि लोकतांत्रिक जनता दल आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जोरदार उपस्थिति एवं जनसमर्थन प्राप्त करने के लिए दल को धारदार बनाने में जुटी हुई है ।इसी वजह से बिहार प्रदेश के कई शीर्षस्थ नेता को कोर कमिटी में शामिल किया है ।दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री फतेह सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और अन्य बड़े नेताओं की सहमति से बिहार प्रदेश कोर कमिटी बनाई है ।
राष्ट्रीय महासचिव प्रो.सुशीला मोराले के द्वारा पार्टी की तरफ से जारी एक पत्र में सहरसा के जिला अध्यक्ष धनिकलाल मुखिया को प्रदेश कोर कमिटी में जगह गयी है ।इस कोर कमिटी में प्रदेश अध्यक्ष रमई राम,अली अनवर अंसारी उदय नारायण चौधरी,अर्जुन राय उमेश यादव,शंकर कुशवाहा राजेन्द्र यादव,संतोष यादव,बिनु यादव,बिन्देश्वरी यादव संतोष कुशवाहा,उत्फल वल्लभ,अजीत कुमार चन्द्रवंशी,विजय वर्मा और अमोद कुमार भी शामिल किए गए हैं ।दल के निर्णायक मंच पर सहरसा के जमीनी नेता धनिकलाल मुखिया को स्थान व उचित सम्मान मिलने से आम कार्यक्रताओं का मनोबल काफी बढ़ा है ।लोजद के सहरसा जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने प्रदेश कोर कमिटी में उन्हें रखने के लिए पार्टी के संरक्षक सांसद शरद यादव को ने साधुवाद दिया है ।धनिकलाल मुखिया को कोर कमिटी में शामिल करने के लिए साधुवाद देने वालों में राष्ट्रीय समिति के सदस्य नवल किशोर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश रंजन, प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद, प्रदेश युवा महासचिव गुड्डू हयात,रणविजय यादव,प्रेमलाल सादा,उदय चंद्र शाह,शेर अफगान मिर्जा,धीरेंद्र प्रसाद यादव,उपेंद्र प्रसाद गुप्ता,वीरेंद्र शेखर पासवान,रमेश यादव,प्रभात रंजन यादव,रामविलास सिंह,रतन यादव,मानवेंद्र ठाकुर उर्फ खोखा, सुरेंद्र प्रसाद यादव,रेखा देवी सुभाष यादव,राजनीति प्रसाद यादव,सुनील कुमार सिंह (दिबरा),बिजेंद्र प्रसाद यादव, बृजलाल पौदार,अभिनंदन मंडल, संजीव जयसवाल,झमेली दास शाहनवाज आलम,नवीन राम शुभंकर शर्मा मनोज यादव सहित कई अन्य नेता शामिल हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close