टूटता नीतीश का तिलिस्म, जदयू को बड़ा झटका

जदयू का कद्दावर नेता उदय नारायण चौधरी ने दिया इस्तीफा..
20 वर्षों तक जदयू में बने रहे, लगाये कई गम्भीर आरोप
चन्दन सिंह की रिपोर्ट— बिहार के राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के कद्दावर नेता अपनी किस्मत दूसरे पार्टी में चमकाने के लिय नये नये रास्ते अख्तियार कर रहे है।
गौरतलब है कि बीते दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने जदयू पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। श्री उदय चौधरी नीतीश कुमार के बहुत करीबी माने जाते थे। इस तरह से जदयू के कद्दावर नेताओं का पलायन जारी है । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वे 20 सालों से पार्टी को सींचते-संवारते रहे। लेकिन, इसमें कार्यकर्ताओं के बदले धन कुबेरों को तरजीह दी जा रही है। दलितों पर अत्याचार पर सरकार मौन है। राज्य की कानून-व्यवस्था भी खराब हो गई है। मुख्यमंत्री से बातचीत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।