NSUI जिला इकाई ने छात्र हितो मे *स्टूडेंट्स हेल्प सेन्टर* लगाया
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—– भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) सहरसा जिला इकाई ने छात्र हितो मे *स्टूडेंट्स हेल्प सेन्टर* लगाकर स्थानीय एम0एल0टी0 काॅलेज सहरसा मे छात्र-छात्राओं के समस्या का समाधान किया। यह है सेंटर NSUI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार के नेतृत्व मे लगाया गया। हेल्प डेस्क मे सैकड़ो छात्र छात्राओ ने स्नातक, स्नातकोत्तर, बीसीए, बायोटेक इत्यादि मे नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने एवं जमा करने वाले छात्र छात्राओ को कलम,गोंद,पिन ,पानी इत्यादि मुहैया कराया।हेल्प डेस्क के नेतृत्व करते हुए NSUI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा कि छात्र संगठन NSUI सिर्फ आंदोलन या प्रदर्शन तक ही सीमित नही है बल्कि छात्र हित मे छात्र -छात्राओ के हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहती है । छात्रो का बुनियादी सुविधा के लिए हर संभव मदद के लिए NSUI संघर्षरत रहती है।
महाविद्यालय मे छात्रो को जानकारी के अभाव रहने के कारण यदा कदा भटकने से बचाने के लिए NSUI ने स्टूडेंट्स हेल्प डेस्क लगा छात्र हित के समस्या को त्वरित समाधान किया गया ।
इस मौके पर NSUI छात्र नेता आलोक राज, रूपेश रंजन, निरज कुमार निराला, पंकज यदुवंशी मोहित सिंह, आनंद चौधरी, छोटू मिश्रा इत्यादि मौजूद थे ।।