स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर कांग्रेसी नेता के 15 वी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—- स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर कांग्रेसी नेता सह बिहार सरकार मे लंबे समय तक काबीना मंत्री रहे स्व लहटन चौधरी जी का 15 वी पुण्यतिथि समारोह वैश्य समाज सहरसा के द्वारा आयोजित किया गया , जिसका अध्यक्षता वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने किया वही संचालन वैश्य समाज सहरसा के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने किया।
उपस्थित जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि स्व. चौधरी वास्तव में कोसी के गांधी थे।
उनके जीवन और कृति से आज सबों को सीख लेने की जरूरत है। जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि वे आजीवन जनता के सेवक के साथ-साथ कुशल राजनीतिक चिंतक थे। वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष व जदयू नेता देवेन्द्र कुमार देव एवं भाजपा नेता विजय गुप्ता ने कहा कि स्व चौधरी कोशी क्षेत्र में कांग्रेस के एक स्तम्भ के रूप मे जाने जाते थे। वार्ड पार्षद संतोष कुमार मुगेंरी ने कहा कि वे कभी जाति -धर्म की राजनीति नही किये ।
वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह एवं मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता ने कहा उनके जैसा शख्सियत बिरले ही पैदा लेते है अंतिम समय तक कांग्रेसी ही रहे न कि आज कि नेताओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है। राजद के नगर अध्यक्ष बजरंग गुप्ता ने कहा कि स्व. चौधरी स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 13 September 1942 को सैनिक का एक दस्ता सुपौल आया था ।
यहाँ के नेताओं ने थाना पर अपना कब्जा रखने के लिए संकल्प लिया यह काम पहले एक स्थानीय लोगो को सौपा गया।
उनका कोई खबर नही मिलने पर दूसरा जत्था थाना पर गया जिसमे लहटन चौधरी शत्रुधन प्रसाद सिंह ,रामभद्र मिश्र थे जिन्हें सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया श्री चौधरी को नंगा कर बेंत से पिटा गया बाद में इन्हें 12 वर्षो की सज़ा सुनाई गई थी। वैश्य समाज के नेता व पूर्व संरपंच रंजीत कुमार बब्लू, पंकज भगत,रंजीत चौधरी ने कहा कि
आज हमें इस बात की जरूरत है कि हम उनके बताये राहों पर चलकर राज्य और देश को आगे बढ़ावें।
उन महान पुरूष के लिए सही अर्थो में यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस श्रद्धांजलि सभा में वैश्य समाज सहरसा के संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, अजीत कुमार अजय, जयप्रकाश गुप्ता, राजनीति गुप्ता, दिनेश साह, कुश मोदी , सुनील कुमार , शिक्षक संधाशू शेखर , कम्युनिस्ट नेता हरेराम साह , अशोक भगत , महेश्वर साह आदि ने स्व लहटन चौधरी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।