
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —- स्थानीय संजय पार्क में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (भाईचारा कमिटी ) की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई ।डीटीओ भगाओ,सहरसा बचाओ अभियान संघर्ष समिति द्वारा आगामी 19 मार्च को ट्रक मालिक, ट्रैक्टर मालिक, टैम्पू चालक, ई रिक्सा मालिक,और तमाम वाहन मालिक जिला समाहरणालय के सामने उग्र आंदोलन करेंगे । इस आंदोलन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (भाईचारा कमिटी ) पुरजोर तरीके से हिस्सा लेगी । इस बैठक में समाजसेवी प्रवीण आनंद भी मौजूद थे ।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (भाईचारा कमिटी )के बिहार-झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सहरसा डीटीओ घूसखोरों के आदर्श हैं ।कॉमर्शियल और निजी वाहन मालिक इस अधिकारी से बेहद परेशान हैं ।जिला समाहरणालय पर सेना 19 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाएगी और डीटीओ को जिला बदर कर के ही दम लेगी ।मुकेश कुमार सिंह ने तल्ख लहजे में कहा कि जिला में घूसखोर पदाधिकारी अपना बोरा-बिस्तर बांध लें नहीं तो हमारा संगठन उन्हें जबरन बोरे में बांधकर दूसरे जिले में फेंक आएगा ।इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, जिला संयोजक सत्यम सिंह चौहान,जिला कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह,जिला सचिव चुन्नू भदौरिया,नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह,सोनम सिंह,मैदान सिंह,बमबम सिंह आदि मौजूद थे ।