राजा की रिपोर्ट———— राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा सुधार पुस्तक उपहार हेतु बीते दिन सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्ग बिहरा बाज़ार में भिक्षाटन किया। रालोसपा शिक्षा सुधार बिहरा के कुस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में ज्योतिबा फुले के जन्मदिन 11 अप्रैल को पुस्तक उपहार होगी।जिसमें पुस्तक एन0 सी0 आर0 टी0 की किताब उपलब्ध करवाया जएगा।
भिक्षाटन में मैजूद रालोसपा के जिलाध्यक्ष सह महिषी विधान सभा पूर्व पत्याशी चंदन कुमार बागची ने कहा कि रालोसपा के कार्यकता जिले के सभी प्रखंड में भिक्षाटन कर धनसंग्रम कर एन0 सी0 आर0 टी0 की बुके खरीदकर 11 अप्रैल को कुस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपहार किया जाएगा।ताकि गरीबों के बच्चे को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा सुधार होने तक रालोसपा का अभियान जारी रहेगा।भिक्षाटन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद उर्फ पिंकू यादव लालबहादुर ताती, अलेन्द्र यादव,मुकेश कुमार, दिवाकर ठाकुर,सनमान कुमार, सिंटू,सुशील सिंह,लालन रे,संतोष साह, मुखिया संजीव कुमार राय,आदि मैजूद थे।