सहरसा टाईम्स एक्सकलुसिव — बीते 16 मार्च को मोर्निंग वाक के दौरान पुलिस वाहन के अनियंत्रित हो जाने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई थी और पत्नी रूबी देवी (शिक्षिका) जो जिंदगी और मौत से लड़ रही थी आज उनका भी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गया।
गौरतलब है की शिक्षिका रूबी देवी NPS श्रीरामपुर स्कूल प्रखंड महिषी में कार्यरत थी। दुर्घटना के बाद उनका इलाज पटना के डॉ आर एन सिंह के अस्पताल में चल रहा था। जिनका आज 01:30 बजे को मृत्यु हो गया।जबकि उनके पति का मौत पूर्व ही घटना स्थल पर ही हो गया था।
जाहिरतौर से पुलिस वाहन से आज दो मौत हुई है। नेता से लेकर प्रशासन चुप है। किसी ने दोषी को सजा दिलाने के लिय अब तक आगे नही आया है।