कोशीबिहार की खबरेंसहरसासुपौल
10 सितम्बर भारत बन्द को लोकतांत्रिक जनता दल का समर्थन– धनिक लाल

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—- 10 तारीख को भारत बन्द को लेकर के सभी विपक्षी पार्टी ने बन्द को समर्थन दिया है। लोकतांत्रिक जनता दल के जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने वरिष्ठ नेता माननीय श्री शरद यादव के आह्वान पर कांग्रेस के द्वारा डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस में बेतहासा मुल्य वृद्धि के खिलाफ 10 सितंबर 2018 के भारत बंद के समर्थन में बड़ी भागीदारी देने को आह्वान किया है।
उन्होंने सभी को 10 सितंबर के सबेरे शंकर चौक पर सभी साथी को पहुचने हेतु निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर के तैयारी हेतु दिनांक 09 सितंबर को नुक्कड़ सभा 03 बजे कोशी चौक एवम मशाल जुलुश निकाला जायेगा।