
खबर का असर ———
जीतापुर पिंटू भगत की रिपोर्ट –खबर का असर हुआ मुरलीगंज प्रखंड के दुर्गापुर बितरनी नहर के ओवरफ्लो होने से दर्जनों घर में पानी घुसा इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जे ई राजदेव यादव ने बताया जे सी बी से नहर की सफाई शुरू कर दी गई है. नहर से गाद निकालकर नहर के दोनों साइड रख नहर को ऊँचा किया जा रहा है. नहर की सफाई जीबीसी नहर रामपट्टी फाटक से शुरू किया गया.
आज गुरुवार तक तमौट परसा के वार्ड न० दस तक सफाई हो चुकी है कल से आगे काम जारी रहेगा मालुम हो की बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने सूचित किया की तमौट परसा के वार्ड न० दस में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से दर्जनों महादलित परिवार के घर में पानी घुस गया है और नहर के ऊपर कई जगह पानी घुटना से उपर हो गया है जिससे कई परिवार पिछले कुछ दीन से रतजगा कर दिन काट रहे है. विभाग को कई बार सुचना दिया गया तो विभाग कुम्भकरण की नींद सोया रहा. मौके पर शुशील कुमार ,शुभाष यादव ,उमेश मंडल ,राजकुमार मंडल सहित कई लोग मौजूद थे