कोशीबिहार की खबरेंमधेपुरा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत पदयात्रा शुरू

सुनियोजित थी भारत बंद के दौरान हिंसा, इंटेलीजेंस रिपोर्ट का दावा

जीतापुर से पिंटू की रिपोर्ट —- मुरलीगंज प्रखंड के बेलो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलो कला में शनिवार को स्वच्छता अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के तहत पदयात्रा शुरू की गई.

पदयात्रा का नेतृत्व बेलो के मुखिया स्वदेश कुमार कर रहे थे जिसमे डीएम मो० सोहेल,  डी.डी. सी. मुकेश कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी के अलावे पंचायत के मुखिया समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण थे. पदयात्रा में जीविकाकर्मी, मध्य प्रदेश से आये स्वच्छताग्रही टीम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलो कला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलो पूर्व सहित कई विद्यालय के बच्चों एवं लोगों ने भाग लिया. 

मौके पर मधेपुरा डी.एम. ने कहा जिले में अब तक चालीस प्रतिशत लोगों के घर ही शौचालय का निर्माण किया है अब हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. आगामी 31 दिसम्बर तक जिले को पूर्ण रूपेन ओडीएफ घोषित किया जायेगा. वही मुखिया स्वदेश कुमार ने कहा पंचायत के दस वार्डो में से पांच वार्ड को ओडीएफ घोषित हो गया है बाकि पांच वार्डो को ओडीएफ करने के लिए जोर शोर से कार्य चल रहा है. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने बाइक जुलुस निकलकर ग्रामीणों को जागरूक किया. लोग सुबह से ही विद्यालय के पास पदयात्रा में शामिल होने के लिए जागरूक दिखे. 

सर्व शिक्षा अभियान मधेपुरा से कला जथा ने भी पदयात्रा में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया मौके पर बी.डी.ओ. ललन चौधरी, बी.ई.ओ. रामगुलाम गुप्ता, सी.ओ. शशि भुषन कुमार. एम.ओ. शिव कुमार सिंह, बी पी एम विवेक कुमार, बी.आर.सी.  से पप्पू कुमार, ऐ.एस.आई. राजेन्द्र प्रसाद, विशुनदेव ठाकुर, दिलीप कुमार, राजीव रजा, मुखिया राजीव कुमार, एच एम अनिल कुमार, सुनील कुमार, वर्मा जी, नरेश कुमार, अशोक कुमार, पेक्स पिंटू यादव, ग्रामीण अवधेश कुमार, मणिकांत मंडल, सौरभ सावन , बसंत गुप्ता, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे

सुनियोजित थी भारत बंद के दौरान हिंसा, इंटेलीजेंस रिपोर्ट का दावा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close