कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
कैलू यादव की निर्मम हत्या की वजह थी बैटरी

सहरसा से संकेत सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट : बीते 23 नवम्बर को सहरसा के रिहायशी और भीड़-भाड़ वाले इलाके कचहरी ढ़ाला पर कैलू यादव की बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी ।सूरज यादव ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर कैलू यादव को मौत के घाट उतार दिया था ।हांलांकि हत्यारे सूरज यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है ।लेकिन हत्या की वजह जब आप जानेंगे,तो आपके पाँव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी ।मृतक कैलू यादव की हत्या से तीन दिन पहले कैलू यादव के बेटे रंजीत यादव के ई रिक्सा की बैटरी चोरी हो गयी थी ।रंजीत यादव ने बैटरी चोरी का आरोप सूरज यादव पर लगाया था ।


वार्ड संख्यां 12 के पार्षद राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मुहल्ले वासियों ने बैटरी मिलने की सूचना उनको दी और उन्होंने इसकी सूचना सदर एसएचओ आर.के.सिंह को दी ।एसएचओ ने एएसआई नकुल पासवान को भेजा ।वे बैटरी बरामदगी के समय पुलिस के साथ मौजूद रहे ।उन्होंने कहा कि दो मामूली सी बैटरी कैलू यादव की मौत की वजह बन गयी ।